नई दिल्ली। फिल्मी जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। फिल्म थ्री इडियट्स में लाइब्रेरियन की भूमिका से फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई है। बताया जाता है कि वो हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे, जहां किसी बिल्डिंग से गिरकर उनकी डेथ हुई है। दोस्त और एक्टिंग कोच कुलविंदर बख्शी ने अखिल की मौत की जानकारी दी है। अखिल की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बता दें कि अखिल ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था। उन्होंने भंवर, उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमति, भारत एक खोज, रजनी जैसे शोज किए थे। फिल्मों की बात करें तो एक्टर ने डॉन अब्बा, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, 3 इडियट्स में काम किया था। इंडस्ट्री में अखिल ने सालों काम किया लेकिन पहचान उन्हें 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे के रोल से मिली। सीरियल उतरन में उमेद सिंह बुदेला के रोल में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था।
अखिल की पत्नी सुजैन बर्नेट भी पेशे से एक्ट्रेस हैं. पति की मौत के बाद वो बुरी तरह टूट गई हैं। अखिल की पहली पत्नी मंजू मिश्रा थीं।1983 में शादी के बाद दोनों का 1997 में तलाक हो गया था। मंजू से अलग होने के बाद अखिल की लाइफ में सुजैन आईं। अखिल ने सुजैन बर्नेट से 2009 में शादी की। ये उनकी दूसरी शादी थी। पति-पत्नी ने साथ में प्रोजेक्ट्स भी किए थे।
फिल्म कर्म, टीवी शो 'मेरा दिल दीवाना', शॉर्ट फिल्म 'मजनू की जूलियट' में उन्होंने स्टेज शेयर किया था। सुजैन कई भाषाओं की फिल्मों-शोज में काम करती हैं। वो सीरियल कसौटी जिंदगी की, सावधान इंडिया, एक हजारों में मेरी बहना है, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखी हैं। सुजैन स्क्रीन पर कई बार कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का रोल निभा चुकी हैं।