Awaaz24x7-government

रुद्रपुरः फोन कॉल, दस हजार की बात और ट्रांजिट कैंप में युवकों की पिटाई का प्रकरण! वायरल शिकायती पत्र से गरमाया चर्चाओं का बाजार, जानें क्या है मामला?

Rudrapur: Phone call, talk of ten thousand and case of beating of youth in transit camp! Viral complaint letter heats up discussions, know what is the matter?

रुद्रपुर। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से जुड़ा एक शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, जो प्रभारी निरीक्षक, थाना ट्रांजिट कैंप को लिखा गया है। वायरल पत्र को लेकर जहां चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं महिला सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। पप्पू पुत्र करन सिंह द्वारा लिखे गए इस पत्र में कहा गया कि 13 सितंबर को उनकी मामी को फोन पर लगातार परेशान किया जा रहा था और फोन करने वाला यह कह रहा था कि एक घंटे के लिए आ जाओ और दस हजार रूपए ले लो। पत्र में पप्पू ने लिखा कि उक्त फोन करने वाले ने उसकी मामी को चामुण्डा मंदिर के पास बुलाया। जिसके बाद वह अपनी मामी को लेकर उक्त स्थान पर पहुंचा। इसके बाद बाइक सवार दो युवक मामी के पास पहुंचे और जबरदस्ती उन्हें ले जाने लगे। जब उसने उक्त युवकों का विरोध किया तो वह मारपीट और गाली-गलौच पर उतारू हो गए। इस बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उक्त युवकों की पिटाई कर दी।

आरोप है कि इसके बाद उक्त युवकों द्वारा मामी और उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में कहा गया कि उक्त लोगों से उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। हांलाकि बताया जा रहा है कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। इधर इस पत्र को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा है कि उक्त वायरल पत्र विगत 13 सितंबर को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुए हंगामे से जुड़ा है। हांलाकि आवाज 24x7 वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता। दरअसल, विगत 13 सितंबर को वरिष्ठ भाजपा नेता के छोटे पुत्र के साथ मारपीट के मामले को लेकर खासा हंगामा हुआ था। इस दौरान कैंप थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप भी लगा और सियासत भी गरमाई थी। हांलाकि बाद में मामला अपने आप शांत हो गया। इस मामले को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में अब वायरल शिकायती पत्र ने चर्चाओं को और गरमा दिया है।