Awaaz24x7-government

रुद्रपुरः पुलिस हिरासत में गैंगस्टर गगन रतनपुरिया का टशन! मूंछों पर ताव देते वीडियो वायरल, एएसआई निलंबित

Rudrapur: Gangster Gagan Ratanpuria's swagger in police custody! Video of him twirling his moustache goes viral, ASI suspended

रुद्रपुर। गैंगस्टर गगन रतनपुरिया का पुलिस हिरासत में मूंछों पर ताव देता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बड़ा एक्शन लेते हुए एएसआई पंकज उप्रेती को निलंबित कर दिया है। बता दें कि 24 सितंबर को रुद्रपुर कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए थे। फायरिंग होने पर कॉलेज के बाहर अराजकता का माहौल बन गया था। इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर गगन रतनपुरिया समेत 15 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था। 27 सितंबर को पुलिस ने मुठभेड़ में गगन रतनपुरिया को गिरफ्तार कर लिया। उसका पुलिस की निगरानी में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। कुछ दिन पहले रतनपुरिया का अस्पताल में मूंछों पर ताव देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इसे निगरानी में तैनात एएसआई पंकज उप्रेती की गंभीर चूक मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।