रुद्रपुरः जिला अस्पताल की बिजली गुल! मरीज और तीमारदार परेशान, जिलाधिकारी तक पहुंचा मामला

Rudrapur: Electricity failure in district hospital! Patient and attendant worried, matter reached District Magistrate

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के जिला अस्पताल में घंटों बिजली गुल होने से मरीजों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी। इस दौरान गायनी वार्ड में भर्ती प्रसूताएं और तीमारदार परेशान रहें। वहीं गर्मी के चलते नवजात बच्चों की रोने की आवाज गूंजती रही। बिजली नहीं होने से मरीज भी पानी के लिए तरस गए। अस्पताल में बिजली ना होने का मामला जिले के डीएम उदयराज सिंह तक पहुंचने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी और लेबर रूम में इन्वर्टर से सप्लाई शुरू की। वहीं गायनी वार्ड में भर्ती मरीजों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने की कार्यवाही शुरू कर दी थी। और बिजली विभाग के अधिकारियो ने बिजली ठीक करनी शुरू की। दरअसल बुधवार दोपहर एक बजे से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। इसके चलते वार्डों में पंखे चलने बंद हो गए थे। मरीज बिजली ठीक होने का इंतजार कर रहे लेकिन शाम ढलते-ढलते बिजली नहीं आई और पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब गया। इमरजेंसी रूम, लेबर रूम और गायनी वार्ड सहित अस्पताल की गैलरी सहित वार्डों में अंधेरा पसर गया। गायनी वार्ड में पंखे बंद होने से वहां भर्ती प्रसूताओं को दिक्कतें झेलनी पड़ी। वहीं गैलरी में तीमारदार महिलाएं बैठी नजर आई। पूरे अस्पताल में मरीज से लेकर नर्स और डाक्टर परेशान रहे। डीएम उदयराज सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और ऊर्जा निगम के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं।