रुद्रपुरः कांग्रेस के दो गुटों के बीच हाथापाई का मामला! पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज किए मुकदमे

रुद्रपुर। बीते दिनों रुद्रपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जहां सियासत गरमाई हुई है, वहीं अब पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा की तहरीर पर 5 और मोहन खेड़ा की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान सीपी शर्मा की तहरीर पर सौरभ बेहड़, संजय जुनेजा, मोहन खेड़ा, राजेंद्र मिश्रा, पवन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा की तहरीर के आधार पर संदीप चीमा, योगेश चौहान, सीपी शर्मा, दीपक शर्मा, आशीष यादव, सतीश, नन्द किशोर गंगवार, राजू गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि विगत 4 सितंबर, गुरूवार को कांग्रेस पार्टी की नई कार्यकारिणी गठन और संगठनात्मक विस्तार को लेकर सिटी क्लब में आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए थे। इस दौरान खासा हंगामा हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी। इस घटना के बाद बैठक में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का प्रयोग भी किया। मारपीट में एक कार्यकर्ता चोटिल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटना के बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने नाराजगी जाहिर की और अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।