रुद्रपुर ब्रेकिंगः अतिक्रमण पर एक्शन! खेड़ा स्थित ईदगाह के आसपास की भूमि को कब्जामुक्त करने पहुंची प्रशासनिक टीम, भारी फोर्स तैनात
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। इस दौरान जगह-जगह अभियान चलाकर सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी क्रम में आज ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी बड़ा एक्शन हुआ है। यहां आज सुबह-सुबह खेड़ा स्थित ईदगाह की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक टीम पहुंची। इस दौरान क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात किया गया था। बता दें कि बीते दिनों यहां प्रशासनिक टीम अतिक्रमण चिन्हित करने पहुंची थे और नपाई में अवैध अतिक्रमण मिला था, जिसके बाद आज जिला प्रशासन की टीम दल-बल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। बताया जाता है कि इसमें नजूल और तालाब की भूमि शामिल है, जिसे मुक्त कराया जा रहा है। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम की टीम मौके पर जुटी हुई है। इधर सुबह-सुबह क्षेत्र में भारी फोर्स देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।