रुद्रपुरः शादी के स्टेज पर युवक की एंट्री और मच गया बवाल! मंडप छोड़ आधी रात को चौकी पहुंची बारात, जानें फिर क्या हुआ?

Rudrapur: A young man's entry onto the wedding stage sparked chaos! The wedding procession left the wedding venue and arrived at the police station at midnight. Find out what happened next.

रुद्रपुर। रुद्रपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, यहां एक शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक स्टेज पर पहुंचकर दुल्हन से बातचीत करने लगा। बताया जाता है कि जब युवक स्टेज पर दुल्हन के बगल में बैठकर उससे बातचीत कर रहा था, तभी दूल्हा नाराज हो गया और हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच हंगामा बढ़ने पर दुल्हन के पास बैठे युवक के साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया। स्थिति देख दुल्हन के पिता सदमे में आ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हंगामा बढ़ा तो दूल्हा समेत पूरी बरात रम्पुरा चौकी पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक प्रीत विहार में रहने वाले राहुल का रिश्ता भूतबंगला की एक युवती से तय हुआ था। बुधवार शाम छह बजे राहुल बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। दूल्हा पक्ष के लोगों का कहना है कि जयमाला के दौरान दुल्हन का एक मुंहबोला भाई आया और उसके बगल में बैठ गया। काफी देर तक दोनों के बीच गुफ्तगू हुई। जिसका दूल्हे ने विरोध कर दिया। इसी बीच दुल्हन के बगल में बैठे युवक के साथियों ने दूल्हा पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे गुस्साए दूल्हे ने शादी से मना कर दिया। इस दौरान अचानक दुल्हन के पिता की तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इधर दूल्हे पक्ष से जुड़े लोग रम्पुरा चौकी पहुंच गए। इस दौरान दूल्हे के साथ-साथ पूरी बारात चौकी में एकत्र हो गयी। दूल्हे पक्ष का आरोप था कि मारपीट में तीन लोगों के सिर फूट गए है। चौकी में पुलिस दोनों पक्षों में समझौता के प्रयास में लगी रही। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई और दूल्हा-दुल्हन को शादी करने को कहा गया। फिलहाल मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।