रुद्रपुरः भूरारानी में महिला की हत्या का मामला! सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी पति, इसलिए दिया था वारदात को अंजाम

Rudrapur: A woman is murdered in Bhurani! The accused husband is behind bars for the crime.

रुद्रपुर। रुद्रपुर पुलिस ने भूरारानी के दुर्गा कॉलोनी में महिला की हत्या के मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। बता दें कि विगत बुधवार को भूरारानी की दुर्गा कॉलोनी में दिनदाहाड़े एक महिला की हत्या कर दी गयी थी। हत्या का आरोप उसके पति पर ही लगा। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पांच साल पहले ही प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ साल बाद आरोपी अनिल कुमार किसी अन्य महिला से बातचीत करने लगा, जो उसकी पत्नी मधु को नापसंद था। इसको लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था। बुधवार को भी दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अनिल ने गुस्से में अपनी पत्नी मधु को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अनिल मौके से फरार हो गया। इधर हत्याकाण्ड से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, अनिल जोशी, नवीन बुधानी, देवेन्द्र मेहता, कृष्णा टम्टा शामिल रहे।