Awaaz24x7-government

बारिश का तांड़वः चमोली के नंदानगर में बादल फटने से भारी तबाही! कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त, सात लोग लापता

 Rainstorm: Cloudburst in Nandanagar, Chamoli, causes massive devastation! Several houses are completely damaged, and seven people are missing.

चमोली। उत्तराखण्ड में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है। देहरादून के सहस्रधारा के बाद अब चमोली में बादल फटने की खबर सामने आई है, यहां नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में बादल फटने के कारण मलबा आने से छह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही 7 लोगों के लापता होने की सूचना है और दो लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। वहीं धुर्मा गांव में भी भारी बारिश के कारण मकानों को नुकसान पहुंचा है। चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। नंदानगर के कुन्तरि लगाफाली वार्ड में छह घर मलबे में दब गए। जिलाधिकारी ने बताया कि सात लोग लापता हैं, जबकि दो को बचा लिया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गयी हैं। सीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम, तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई हैं।