Awaaz24x7-government

बारिश का तांड़वः सहस्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही! 10 लोगों की मौत की खबर, 200 छात्रों का रेस्क्यू

Rain havoc: Heavy destruction due to cloudburst in Sahasradhara! 10 people reported dead, 200 students rescued

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है। देहरादून के सहस्रधारा में बारिश से भारी तबाही मची है। यहां सोमवार देर रात बादल फटने की घटना के बाद हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला है। इस तबाही में अबतक 10 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कई लोगों के लापता होने की आशंका है। देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में कई मजदूरों के नदी में बहने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर टोंस नदी में खनन में लगे हुए थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ट्रॉली पर कई मजदूर टोंस नदी के बीच फंसे हुए हैं। मजदूर किनारे से खड़े लोगों से अपने आप को बचाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इसी बीच अचानक से नदी का तेज बहाव ट्रॉली को बहा ले जाता है और उसमें सवार सभी मजदूर भी बह जाते हैं। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम नदी में बहे मजदूरों की तलाश में जुटी है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और 8 मजदूरों के शव मिल चुके है, जिसमें चार महिला और चार पुरुष है। इसके अलावा देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में ही स्थित पौंधा के पास देवभूमि इंस्टिट्यूट परिसर में जलभराव के कारण 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला।