Awaaz24x7-government

राधिका यादव हत्याकाण्ड! तो क्या टेनिस एकेडमी चलाने से नाराज था पिता, जानें क्या कहती है पुलिस?

Radhika Yadav murder case! So was the father angry with her running a tennis academy, know what the police says?

नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला खासा चर्चाओं में है। इस मामले में गुरुग्राम की पुलिस लगातार जांच कर रही है। शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा कि कल एक निजी अस्पताल ने सेक्टर-56 पुलिस स्टेशन को सूचना दी कि गोली लगने से घायल एक लड़की को अस्पताल लाया गया है। जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तो लड़की की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसके पिता दीपक को गिरफ्तार कर लिया और मौके से हत्या का हथियार, एक लाइसेंसी पिस्तौल भी जब्त की है। 

टेनिस एकेडमी चलाने से नाराज था पिता
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह बेटी के द्वारा टेनिस एकेडमी चलाने से नाराज था। पुलिस के मुताबिक पिता दीपक यादव का कहना था कि वह आर्थिक रूप से संपन्न है, इसलिए उसकी बेटी को एकेडमी चलाने की कोई जरूरत नहीं है। इसे लेकर उनके बीच अक्सर बहस होती थी।

पुलिस को मिली 1 दिन की रिमांड
सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को आरोपी पिता की 1 दिन की रिमांड दी गई है। एसएचओ ने बताया कि पिता के पास रेवाड़ी के पास एक गांव में जमीन का एक प्लॉट है और वहां से गोला-बारूद बरामद करना है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मामले में ऑनर किलिंग या प्रेम प्रसंग का कोई एंगल है तो उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है। बता दें कि राधिका यादव टेनिस की अच्छी खिलाड़ी थी। राधिका नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई पदक जीत चुकी थी लेकिन कुछ महीने पहले उसके कंधे में चोट लगी तो उसने टेनिस एकेडमी खोल ली थी। जहां वह लड़के-लड़कियों को टेनिस खेलना सिखाती थी। राधिका के पिता दीपक यादव बिल्डर हैं और वह फ्लैट बनाकर किराए पर देने का काम करते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि दीपक यादव ने कहा कि लोग उन्हें ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है और उन्होंने बेटी से एकेडमी बंद करने को कहा था लेकिन वह नहीं मानी और इसे लेकर उनके घर में काफी दिन से कलेश चल रहा था।