गौरवान्वित पल: उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे सुधांशु धुलिया बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के जज! उत्तराखंड हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक का सफर तय करने वाले दूसरे न्यायाधीश होंगे धुलिया, लिंक में पढ़ें उनका अब तक का सराहनीय कार्यकाल

उत्तराखंड के लिए यह गौरवान्वित पल है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति और गोहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धुलिया को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की संस्तुति की है। इस खबर से उत्तराखंड हाईकोर्ट और गोहाटी हाईकोर्ट में जश्न का माहौल सा बन गया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट के जज बनने वाले सुधांशु धुलिया दूसरे न्यायाधीश होंगे।
सुधांशु धुलिया मूल रूप से उत्तराखंड के गढ़वाल निवासी है और उत्तराखंड हाईकोर्ट में वो कई वर्षों तक जज रहे। बाद में उनकी पदोन्नति गोहाटी हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर हुई। सुधांशु धुलिया के परिवार में ज़्यादातर सदस्य लॉ से ही सम्बंधित है उनके पिता भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में वरिष्ठ एडवोकेट रहे है। उनके एक बेटे उत्तराखंड हाईकोर्ट में ही एडवोकेट है। जबकि उनके एक और बेटे श्रेयांस कानून से हटकर डॉक्टरी की लाइन में चले गए और फ़िलहाल बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल में डॉक्टर है। उनके तीसरे बेटे उन्हीं के साथ गोहाटी में रहते है। सुधांशु धुलिया के अब तक के पूरे करियर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर करने के लिए संस्तुति भारत के राष्ट्रपति को भेजी है।
आपको बता दें सुधांशु धुलिया से पहले उत्तराखंड कोर्ट से न्यायमूर्ति पीसी पंत भी सुप्रीम कोर्ट के जज बन चुके है। उत्तराखंड कोर्ट से सिर्फ यही दोनों नही बल्कि मुख्य न्यायाधीश के तौर पर बेहतरीन काम करने वाले न्यायमूर्ति एचएस कपाड़िया और न्यायमूर्ति जेएस खेहर भी सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश बन चुके है।