गौरव का पलः शिखर सम्मेलन में दिखा भारत का दबदबा! फैमिली फोटो में बीच मंच पर नजर आए पीएम मोदी, चर्चा में मेलोनी-मोदी की सेल्फी

Proud moment: India's dominance visible in the summit! PM Modi seen on the middle stage in family photo, Meloni-Modi selfie in discussion

नई दिल्ली। इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत का दमखम उस समय देखने को मिला जब आउटरीच राष्ट्र सत्र में एक फैमिली तस्वीर खिंचवाई गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच पर बीचोंबीच खड़े हुए दिखाई दिए, जबकि इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी खुद नीचे वाली लाइन में खड़ी थीं। यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी नीचे खड़े हुए नजर आए। उनके साथ अन्य देशों के प्रमुख भी दाएं-बाएं खड़े दिखे। पीएम मोदी के तस्वीर साझा करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग जमकर चर्चा कर रहे हैं। तस्वीर पर प्रतिक्रियाएं देते हुए एक यूजर ने लिखा कि खूबसूरत मोदी जी, आपकी आज यह तस्वीर देख कर प्रत्येक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। वास्तव में 140 करोड़ भारतवासियों ने एक नायाब हीरा चुना है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भारत बिना सदस्य बने जी-7 देशों में शामिल हो गया है और दुनिया के सबसे बड़े समूह के बीच में है। यह एक गौरव का पल है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर खासी सुर्खियां बटोर रही है। यह फोटो पीएम मोदी और मेलोनी की है। शुक्रवार को सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी ने एक सेल्फी क्लिक की। अपुलिया में जी-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन के मौके पर मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी क्लिक की, तब दोनों नेता मुस्कुराते हुए देखे गए। पिछले साल दिसंबर में दोनों नेताओं ने दुबई में 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज (सीओपी 28) के मौके पर एक सेल्फी क्लिक की थी।