अंतिम सफर पर निकले रतन टाटा! आखिरी विदाई देने सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार

Ratan Tata set out on his last journey! Crowds gathered on the streets to bid last farewell, the last rites will take place in some time.

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा अब अंतिम सफर पर निकल चुके हैं। अबसे कुछ देर बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। बता दें कि बुधवार देर शाम रतन टाटा का निधन हो गया था। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनका पार्थिव शरीर मुंबई के एनसीपीए ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां भारी तादाद में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। नेताओं से लेकर अभिनेता, खिलाड़ी और आम लोगों तक उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह समेत उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले, राज ठाकरे से लेकर कुमार मंगलम बिड़ला और रवि शास्त्री ने एनसीपीए ग्राउंड पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एनसीपीए ग्राउंड में अंतिम दर्शन के बाद रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले जाया गया। मुंबई के वर्ली स्थित शमशान घाट पर कुछ देर बाद उनका अंतिम संस्कार होगा।