Big Breaking: लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी! सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कहा- सलमान हम ये जंग नहीं चाहते थे लेकिन...

Big Breaking: Lawrence Bishnoi gang took responsibility for the murder of Baba Siddiqui! Posted on social media, said- Salman, we did not want this war but...

नई दिल्ली। कुख्यात लारेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है ‘सलमान खान, हम ये जंग नहीं चाहते थे। लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था।’ बिश्नोई गैंग की तरफ से एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि ओ३म् जय श्री राम, जय भारत। पोस्ट में आगे लिखा गया है, जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे। पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। इनके अलावा अनुज थापन का नाम भी पोस्ट में है, जिसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी और पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी। गैंग का कहना है कि यह मौत उसका बदला है।
गैंग के सदस्य ने पोस्ट किया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हम ने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू। इधर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने अब तक तीन शूटरों की पहचान की है और मास्टरमाइंड की तलाश में लगी हुई है। हालांकि गैंग का दावा है कि बाबा सिद्दीकी का कथित ‘शराफत’ एक भ्रम से अधिक कुछ नहीं था और उनका पास्ट में दाऊद इब्रहिम के साथ मकोका एक्ट में शामिल होने का भी गवाह है।