खटीमा में भव्य छठ महोत्सव की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री धामी होंगे मुख्य अतिथि,पूर्वांचल सेवा समिति करेगी आयोजन

Preparations complete for grand Chhath festival in Khatima, Chief Minister Dhami will be the chief guest, Purvanchal Seva Samiti will organize the event.

खटीमा। लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का उत्सव इस वर्ष भी खटीमा में पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा खटीमा के रेलवे स्टेशन के समीप संजय रेलवे पार्क स्थित छठ घाट पर सोमवार को भव्य छठ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पूर्वांचल समाज के सहयोग से पिछले 35 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा यह महोत्सव अब क्षेत्र की पहचान बन चुका है। आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के निर्देशन में घाट की सफाई, रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। घाट को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया जा रहा है ताकि श्रद्धालु व्रती महिलाएं सुगमता से पूजा-अर्चना कर सकें।

छठ पर्व का शुभारंभ कार्तिक शुक्ल चतुर्थी यानी शनिवार को नहाय-खाय के साथ हुआ। पंचमी को खरना संपन्न होगा, जबकि षष्ठी तिथि सोमवार को व्रती महिलाएं छठ घाट पर पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी। इसके बाद सप्तमी की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन किया जाएगा। यह पर्व 36 घंटे के निर्जला उपवास, शुद्धता, अनुशासन और संकल्प का प्रतीक माना जाता है। महिलाएं अपने परिवार, संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए छठ मैया और सूर्य देवता से प्रार्थना करती हैं। पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष साकेत प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से भव्य होगा। मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति से श्रद्धालुओं का उत्साह दोगुना हो गया है। समिति की ओर से सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और श्रद्धालुओं के आवागमन की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात्रि में पूर्वांचल के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। मंगलवार सुबह प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा।

छठ महोत्सव के साथ ही खटीमा में सामाजिक सद्भाव का एक और उदाहरण देखने को मिलेगा। इस्लामिक सामाजिक संस्था तंजीम उल्मा-ए-अहले सुन्नत की ओर से 29 अक्टूबर को सामूहिक निकाह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आठ निर्धन जोड़ों का निकाह कराया जाएगा। संस्था के प्रमुख मौलाना इरफान उल हक कादरी ने बताया कि इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी का सामान और भोज की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। इसके अलावा संस्था ने आयोजन से पहले गरीब परिवारों के लिए फ्री मेडिकल कैंप, एक वर्ष का राशन वितरण, और बच्चों की शिक्षा सहायता जैसी सामाजिक पहलें भी की हैं। छठ महोत्सव और सामूहिक निकाह जैसे कार्यक्रमों से खटीमा में न केवल सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक एकता की झलक मिलेगी, बल्कि यह आयोजन क्षेत्र की आस्था, सद्भाव और जनसहभागिता का सुंदर उदाहरण भी पेश करेगा।