सियासी रंग: हिमाचल का सियासी घमासान! सुबह खटास और शाम को मिठास, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वापस लिया इस्तीफा

Political color: Political conflict in Himachal! Sourness in the morning and sweetness in the evening, Minister Vikramaditya Singh withdrew his resignation.

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में सियासी रंग पल-पल बदल रहा है। यहां मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद मचा सियासी घमासान बुधवार दिनभर जारी रहा। आज बुधवार सुबह तब हलचल तेज हो गई जब 
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लेकिन शाम होते-होते पूरी बाजी ही पलट गई, देर शाम विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। विक्रमादित्य ने पार्टी पर्यवेक्षकों से मिलने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया है। पार्टी सर्वोपरि होती है। जिन मुद्दों को लेकर मेरी नाराजगी थी, उनके बारे में मुख्यमंत्री और हाईकमान को अवगत करवा दिया है। हिमाचल में पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों के बागी होने के बाद सुक्खू सरकार की मुश्किलें बढ़ गई थीं।