Awaaz24x7-government

सांसद खेल महोत्सवः काशीपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज! खेल प्रेमियों में दिखा गजब का उत्साह, प्रमुख व्यवसायी अग्रवाल ने दी विस्तृत जानकारी

Parliament Sports Festival: A grand football competition kicks off in Kashipur! Sports enthusiasts are enthusiastic, with prominent businessman Agarwal providing detailed information.

काशीपुर। काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज हो गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल एवं पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार ने किया। इस दौरान संयोजक की भूमिका निभा रहे काशीपुुर के प्रसिद्ध रियल एस्टेट व्यवसायी शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के जोश और खेल भावना को नई उड़ान देने के उद्देश्य से शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव 2025 अब काशीपुर में भी रंग जमा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल युवाओं के सपनों को उड़ान मिलती है, बल्कि खेलों के प्रति युवा पीढ़ी का रूझान भी बढ़ता है। व्यवसायी अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 9 टीमें भाग ले रही हैं, जो मैदान पर अपना कौशल और जज़्बा दिखाएंगी। बताया कि कल शाम इसका समापन सांसद अजय भट्ट की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। आज कार्यक्रम के दौरान राजीव ठुकराल, वैभव गुप्ता, सिद्धांत अग्रवाल, विकास अरोरा आदि मौजूद रहे।

बता दें कि सांसद खेल महोत्सव देशभर में चल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ विज़न और फिट इंडिया अभियान की तर्ज़ पर यह आयोजन युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने और खेल को जीवनशैली बनाने का संदेश देता है। इसका उद्देश्य गली-मोहल्लों और गांव-कस्बों में छिपी खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देना है, ताकि वे अपनी मेहनत और जज़्बे के दम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सकें। इस महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल और पारंपरिक खेलों से लेकर आधुनिक खेलों तक हर खिलाड़ी को अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।