सरहद लांघ भारत पहुंचा पाकिस्तानी नागरिक! न वीजा न कोई दस्तावेज

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर क्रास कर पाकिस्तानी नागरिक भारत आ पहुंचा। हालांकि उसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। पाकिस्तानी नागरिक का नाम तनवीर कलान है। तनवीर के पास न कोई वीजा है और न ही कोई ऐसा दस्तावेज जिससे वह भारत आ सके।
पंजाब के गुरदासपुर सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को बिना वीजा और परमिशन के भारत में प्रवेश होने के आरोप में काबू किया है। यह कार्रवाई चौकी नंबर 58, बटालियन बीएसएफ द्वारा बीओपी चौतरां पोस्ट पर की गई। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान तनवीर कलान पुत्र टरीगर निवासी देनकला शक्करगढ़ (नारोवाल) पाकिस्तान के रूप में हुई है। उसने कोई भी अधिकारिक परमिशन के बिना भारत-पाक सीमा पार की। इसके तहत उस पर 3-34-20 आईपी एक्ट और 14ए फारेन एक्सचेंज (रेगुलेशन) एक्ट 1973 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तनवीर को भारत वाली साइड में संदिग्थ हालात में काबू किया गया। इसके बाद उसे पुलिस की हिरासत में सौंप दिया गया है और मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच अगले स्तर पर चल रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिरकार तनवीर भारत में किस मकसद से दाखिल हुआ था।