बिहार चुनाव में दोनों हाथों से वोट चोरी?युवा सांसद शांभवी चौधरी के दोनों हाथों की उंगलियों पर स्याही के निशान से मचा सियासी बवाल! कांग्रेस आरजेडी समेत तमाम लोगों ने उठाए सवाल
बिहार चुनाव में वोट चोरी का नया विवाद सामने आया है। जिसने सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों में सनसनी मचा दी है।समस्तीपुर की युवा सांसद शांभवी चौधरी, जो चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) की उम्मीदों का चमकता सितारा हैं,अब विवादों में घिर गईं है।
दरअसल बिहार के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को धमाकेदार वोटिंग के ठीक बाद, उनके परिवार के साथ डाले गए वोट ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया। पिता अशोक चौधरी बिहार सरकार के कद्दावर मंत्री के साथ शांभवी ने पटना के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया, और तुरंत ही मीडिया के कंधों पर सवार होकर अपनी उंगलियों पर चमकती स्याही का तिलिस्म दिखाया। लेकिन इस 'विजयी मुस्कान' वाले वीडियो में छिपा एक राज खुल गया, जिसने विपक्ष को हथियार थमा दिया दोनों हाथों पर स्याही का निशान!
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शांभवी अपने पिता के साथ कैमरे की तरफ दाहिने हाथ की उंगली दिखाती हैं. उस पर मतदान के बाद वाली स्याही लगी थी. उनकी मां उस समय बाएं हाथ की उंगली दिखाती हैं. पांच सेकेंड बात शांभवी दाहिना हाथ नीचे कर लेती हैं और बाएं हाथ की उंगली दिखाती हैं. इस हाथ की पहली उंगली पर भी चुनाव आयोग की स्याही लगी हुई थी.यह वीडियो, जो सोशल मीडिया के जंगल ने आग की तरह फैल गया, शांभवी को पहले दाहिने हाथ की उंगली दिखाते हुए कैद करता है, फिर बाएं हाथ की ओर मुड़ते हुए। वायरल वीडियो में पिता अशोक चौधरी की आंखों का इशारा तो जैसे चिंगारी पर तेल—सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे 'संकेतपूर्ण चेतावनी' का नाम दे दिया।

कांग्रेस ने भी अपने X अकाउंट पर यह मुद्दा उठाया और 'वोट चोरी' का आरोप लगा दिया। कांग्रेस ने इसे 'डबल गेम' का सबूत बताते हुए तीखा व्यंग्य कसा: "दोनों हाथों से वोट चोरी का खेला? चुनाव आयोग, ये तो RSS कोटा वालों का नया फॉर्मूला लगता है! आरजेडी और अन्य विपक्षी दलों ने भी हंगामा मचा दिया, सवालों की बौछार लगाते हुए कि क्या ये 'अलग स्तर का फ्रॉड' है?
वहीं इस मामले में अब शांभवी अपनी सफाई दे रही है कि वोट डालने के बाद चुनाव कर्मी ने मेरे दाहिने हाथ पर स्याही लगा दी थी. लेकिन प्रिसाइडिंग अफसर ने तुरंत उन्हें टोका और बाएं हाथ की उंगली में स्याही लगाने को कहा. इस वजह से दोनों हाथ की उंगली में स्याही लग गई. वीडियो में भी मैंने कहा है कि गलती से चुनाव कर्मी ने दाहिने हाथ पर स्याही लगा दी.
बता दें कि शांभवी चौधरी, जो बिहार की राजनीति में नई हवा का नाम हैं, इस आरोपों के जाल में फंसकर चिराग पासवान के पूरे कुनबे को चुनौती दे रही हैं। लोजपा ने अभी तक सफाई नहीं दी, लेकिन विपक्ष का शोरगुल साफ बता रहा है कि ये सिर्फ एक वीडियो नहीं—चुनावी जंग का नया मोड़ है, जहां हर निशान एक सवाल बन गया है। क्या ये महज चूक है या सियासी साजिश का इशारा? बिहार की धरती पर ये विवाद और गरमाएगा, ये तो वक्त ही बताएगा।