बुलेट पर अफसर! देहरादून में यातायात व्यवस्था जांचने निकले डीएम और एसएसपी, शहर भ्रमण कर लिया हालातों का जायजा

Officer on bullet! DM and SSP set out to check the traffic system in Dehradun, toured the city and took stock of the situation

देहरादून। राजधानी दून में यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लेने रविवार को डीएम और एसएसपी बुलेट पर सवार होकर ग्राउण्ड जीरो पर उतरे। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया और व्यवस्थाएं परखीं। डीएम और एसएसपी बाइक से घंटाघर, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक और बल्लीवाला आदि स्थानों पर पहुंचे। इस दौरान डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने ट्रैफिक मैनेजमेंट की जानकारी ली।

साथ ही निरीक्षण के दौरान अलग-अलग मार्गों पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश भी अधिकारियों ने दिए।भ्रमण के बीच दोनों अधिकारी पलटन बाजार के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने पलटन बाजार में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सीएनआई चौक पर महिला सुरक्षा सहायता केंद्र स्थापित करने की बात कही।

यहां बाजार के खुलने से लेकर बंद होने तक महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में महिला पुलिसकर्मी नियुक्त रहेंगी। बाजार में नियमित भ्रमण के लिए महिला गौरा चीता को भी महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में नियुक्त किया जायेगा।