अब उत्तराखण्ड में गूंजे ‘पेपर चोर, गद्दी छोड़’ के नारे! देहरादून के परेड मैदान में जुटे हजारों युवा, पेपर लीक मामले में उठाई सीबीआई जांच की मांग

देहरादून। उत्तराखण्ड में पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं में खासा आक्रोश देखनेे को मिल रहा है। इसको लेकर आज सैकड़ों की संख्या में युवा देहरादून के परेड मैदान में जमा हुए और सीबीआई जांच की मांग उठाई। इस दौरान युवाओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। बता दें कि बीती रोज स्नातक स्तरीय परीक्षा हुई थी। जिसके कुछ प्रश्न पत्र भी परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद सामने आए। परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठने पर एसएसपी अजय सिंह और यूकेएसएसएससी अध्यक्ष जी एस मर्तोलिया ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि परीक्षा में पूरी तरह से सुचिता बरती गई है। आज उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने ‘पेपर चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। बेरोजगारों ने आज सचिवालय कूच करने का प्लान बनाया था, लेकिन बाद में संघ के नेताओं ने युवाओं से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से परेड ग्राउंड के पास सड़क पर ही धरने पर बैठने का आह्वान किया। इस मामले पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि जिस तरह प्रशासन ने धारा 163 लागू करके युवाओं को डराने की कोशिश की है, यह लोकतंत्र का गला घोटने के समान है और युवाओं के मुद्दों को खत्म करने की कोशिश भर है। वहीं बॉबी पंवार ने सफेद पोश और अधिकारियों पर भी नकल माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि पेपर का सेट 11 के बाद ही नहीं इससे पहले ही लीक हो गया था। उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र के पीछे की दीवार के बाहर दो युवक प्रश्न पत्र सॉल्व कर रहे थे। उनके पास इसका चश्मदीद गवाह भी है।