नया वक्फ कानून लागू! जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मारपीट की नौबत, आप और बीजेपी विधायक भिड़े

नई दिल्ली। देश में नया वक्फ कानून लागू हो गया है। केन्द्र सरकार ने मंगलवार 8 अप्रैल को इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक को पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पेश किया गया। दोनों जगहों से इसके पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए, जिसके बाद से यह कानून बन गया। वहीं मंगलवार को केंद्र सरकार ने एक नॉटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी है कि यह कानून 8 अप्रैल से ही पूरे देश में लागू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर बवाल भी शुरू हो गया है। देश के अधिकांश मुस्लिम संगठनों की ओर से वक्फ कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।
इधर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज एक बार फिर जोरदार हंगामा देखने को मिला। इस दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच जमकर बवाल हुआ। विवाद इतना आगे बढ़ गया कि बात हाथापाई तक आ पहुंची। दोनों तरफ के नेता एक-दूसरे के खिलाफ लामबंद नजर आए। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने नारे लगाए। एनसी विधायक सदन के बीचों-बीच आ गए और उन्होंने वक्फ कानून पर चर्चा की मांग की। नेशनल कॉन्फ्रेंस की मांग है कि वक्फ कानून को लेकर चर्चा होनी चाहिए। वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इसका विरोध और कहा कि चर्चा नहीं होने देंगे। वक्फ अधिनियम पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन से इनकार किए जाने पर हंगामे के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा तीन घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है।