Awaaz24x7-government

रंगदारी मामले में नया खुलासा: लॉरेंस गैंग को फॉलो करता था आरोपी, स्कूल में चुन ली थी अपराध की राह

New revelation in extortion case: The accused used to follow Lawrence gang, had chosen the path of crime in school

जींद। शहर के चिकित्सकों को फोन कर 20-20 लाख की फिरौती मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी थुआ निवासी अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लॉरेंस गैंग को फॉलो करता है और शहर के व्यापारियों, चिकित्सकों और नामी लोगों को धमकी देकर लॉरेंस की तरफ अपनी पहचान बनाना चाहता था। आरोपी पर पहले भी अलग-अलग थानों में चोरी, मारपीट, धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज हैं।

आरोपी अंकित गूगल से शहर के बड़े कारोबारियों के नंबर सर्च करके उनको रंगदारी के लिए धमकी देता था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था और एक स्थान से दूसरे पर जाकर मोबाइल बंद कर देता था। इसके चलते आरोपी को पकड़ने में पुलिस को दो से तीन दिन का समय लगा। शनिवार को आरोपी पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर के ऊपर से ही नीचे कूद गया। इससे उसकी टांग में फ्रैक्चर आ गया। फिलहाल आरोपी को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सीआईए इंचार्ज सुखविंद्र की टीम और एसआई कुलवंत और एएसआई संदीप संधू के नेतृत्व में सिविल लाइन पुलिस जींद की टीम ने आरोपी को ट्रैक किया और उसके पीछे लग गई। गांव मोहलखेड़ा के फ्लाईओवर के पास आरोपी को घेर लिया। दोनों ओर से पुलिस से घिरा देख आरोपी ने पुल से छलांग लगा दी। नीचे गिरने के बाद उसकी टांग में चोट लग गई।

सात अगस्त को सिविल लाइन पुलिस को दी शिकायत में मुस्कान अस्पताल की संचालिका डॉ. मोनिका पूनिया ने बताया था कि वह अपने अस्पताल में ओपीडी देख रही थी। तभी कई बार अनजान नंबर से कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव की तो आरोपी ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आठ अगस्त को सरस्वती आई केयर के मैनेजर नरेश ने शहर थाना पुलिस को बताया था कि उनके पास भी कई कॉल आई लेकिन व्यस्तता के कारण मोबाइल फोन नहीं उठा पाए। इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा और धमकी देते हुए कहा कि रात आठ बजे तक 20 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार दिए जाआगे। आरोपी अंकित थुआ गांव के स्कूल में पढ़ते समय ही अपराध के रास्ते पर चल पड़ा था। आरोपी ने दसवीं तक की पढ़ाई की है। पहली बार गांव में ही आरोपी ने चोरी की थी। इसके बाद कुचराना के एक दोस्त की गाड़ी को चोरी किया। इसके अलावा धोखाधड़ी, मारपीट, कैथल में चोरी, आर्म्स एक्ट, जींद में फिरौती के छह मामले दर्ज हैं।