धामी राज में नेताजी बेलगामः बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले ही कर रहे बेटियों का शोषण! अब लालकुआं में भाजपा नेता पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

नैनीताल। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर लगातार महिला उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं। अभी अल्मोड़ा के सल्ट में भाजपा नेता द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में लोगों का गुस्सा थमा भी नहीं था कि अब लालकुआं में एक भाजपा नेता पर महिला ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है। इधर भाजपाईयों से जुड़े लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर कांग्रेस आक्रामक मोड पर दिख रही है और धामी सरकार को घेरने में जुट गयी है। लालकुआं निवासी एक महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह किराए पर रहती है और कुछ साल पहले उसके पति का स्वर्गवास हो गया था।
आरोप है कि पति की मौत के बाद वह काम के सिलसिले में साल 2021 में भाजपा नेता व नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा से मिली। इस दौरान भाजपा नेता बोरा ने उसे डेली बेसिस पर काम पर रख लिया। महिला के मुताबिक 10 नवम्बर 2021 को भाजपा नेता मुकेश बोरा ने उसे फोन कर काठगोदाम स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया और नौकरी परमानेंट करवाने की बात कही। आरोप है कि जब वह उक्त होटल में पहुंची तो भाजपा नेता मुकेश बोरा ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने तहरीर में बताया कि जब उसने विरोध किया तो भाजपा नेता मुकेश बोरा ने उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी दे डाली। यही नहीं ने आरोप लगाया कि इसके बाद भी भाजपा नेता उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
महिला का आरोप है कि इसके बाद आरोपित भाजपा नेता ने उससे अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा, लेकिन जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपित नेता के ड्राइवर कमल बेलवाल ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। महिला ने दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा और उसके ड्राइवर कमल बेलवाल से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और कांग्रेस लगातार भाजपा को घेरने में जुटी हुई है। बता दें कि एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे मामलों से भाजपा पर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में धामी सरकार क्या बड़ा एक्शन लेती है यह देखना दिलचस्प होगा।