नंदा देवी महोत्सवः अल्मोड़ा में दो दिन आगे बढ़ा मेला! बारिश के चलते प्रशासन ने लिया फैसला, नैनीताल में भी मेले पर बारिश का असर

Nanda Devi Mahotsav: Fair extended by two days in Almora! Administration took decision due to rain, impact of rain on fair in Nainital also

नैनीताल/अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश का असर नैनीताल और अल्मोड़ा में आयोजित नंदा देवी महोत्सव पर पड़ा है। बारिश के चलते जहां मोहत्सव की रौनक फीकी पड़ रही है, वहीं दुकानदारों को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में मेला कमेटी, दुकानदार और झूला ठेकेदारों ने प्रशासन से मेले को आगे बढ़ाए जाने की गुहार लगाई है। खबरों की मानें तो अल्मोड़ा में मेला कमेटी द्वारा जिला प्रशासन से मेले को आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी गयी थी। सूत्रों के मुताबिक अल्मोड़ा डीएम ने मेले को दो दिन आगे बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं, हांलाकि इसको लेकर अभीतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मेला दो दिन और चलेगा। गौरतलब है कि अल्मोड़ा में विगत 6 सितंबर को महोत्सव का आगाज हुआ था, जो आज 13 सितंबर की देर शाम डोला उठने के साथ सम्पन्न होना था, लेकिन बारिश के चलते दो दिन मेला प्रभावित रहा। इस दौरान जहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम रह गए, वहीं दुकानदारों को भी नुकसान पहुंचा। हांलाकि यहां आज शाम शुभ मुहूर्त पर डोला उठेगा। इस दौरान चंद वंशज के लोग विधिवत पूजा अर्चना करेंगे। 
इधर नैनीताल की बात करें तो यहां भी नंदा देवी मेले पर बारिश का खासा असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में कमेटी और दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मेला आगे बढ़ाने की गुहार लगाई है।