Awaaz24x7-government

नैनीताल/रामनगर:जिप्सी पर झपटी बाघिन की वीडियो वायरल होने के बाद जिप्सी चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा!बाघिन को उकसाने और टूरिस्ट्स की जान खतरे में डालने पर भेजा गया जेल

Nainital/Ramnagar: Case filed against gypsy driver after video of tigress pouncing on gypsy went viral! Sent to jail for provoking tigress and endangering the lives of tourists

नैनीताल/रामनगर:28/4/2023

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के समीप सिताबनी ज़ोन में दो दिन पहले बाघिन का वीडियो वायरल हुआ था,जिसमे बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर झपटने लगी थी। अब वायरल वीडियो का वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए बाघिन को उकसाने वाले ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है, साथ ही सीताबनी पर्यटन जोन को अस्थाई रूप से बंद भी कर दिया गया। बाघिन के डर की वजह से वन विभाग ने सीताबनी ज़ोन और पवलगढ़ गेट को भी बंद कर दिया है। 

दरअसल दरअसल, रामनगर वन प्रभाग का एक वीडियो दो दिन पहले सामने आया था, जिसमें जिप्सी चालक आफताब कुछ पर्यटकों को लेकर रामनगर वन प्रभाग के सीताबनी पर्यटन जोन में गया था,उस पर आरोप है कि टेड़ा सीताबनी मोटर मोटर मार्ग जनरिया नाले के पास अचानक जिप्सी के नजदीक बाघिन आ गई थी,बताया जा रहा है कि बाघिन को आफताब ने ही उकसाया था. इस दौरान बाघिन ने पर्यटकों पर हमला करने का प्रयास किया, हालांकि पर्यटकों के गुस्सा होने पर आफताब वहां से गाड़ी लेकर चला गया,वीडियो सामने आने के बाद जिप्सी स्वामी और चालक पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है,और चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।