इंडियन आइडल के विनर रहे चंपावत निवासी पवनदीप राजन और अरुनिता काँजीलाल अगले माह कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में आयोजित होने वाले कुमाऊं द्वारा महोत्सव में शिरकत करेंगे। ये कार्यक्रम 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक हल्द्वानी के MB इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित होगा। कार्यक्रम में स्टार मेगा नाईट का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन और अरुनिता काँजीलाल को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक इंद्र आर्य,दीपा नागरकोटी, प्रकाश रावत,चन्द्र प्रकाश, अमित शर्मा इत्यादि शामिल होंगे।
कार्यक्रम में उत्तराखंड को लोक संस्कृति, लोक परिधान और कुमाऊं गढ़वाल के प्रसिद्ध व्यंजनों को खासतौर पर पेश किया जाएगा।
कृष्णा फाउंडेशन के तहत हल्द्वानी में पहली बार कुमाऊं द्वार महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक, लोक कलाकारों की प्रस्तुति के अलावा छोलिया नृत्य, उत्तराखंडी भजन प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता, एप्पल प्रतियोगिता के अलावा अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.
आयोजकों का कहना है कि पहली बार हल्द्वानी में इतने भव्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है, जहां उत्तराखंड के कई जाने-माने लोक कलाकार, लोक गायक और अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.