नैनीतालः वेतन कटौती पर चढ़ा पारा! जल संस्थान में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, जोरदार नारेबाजी

नैनीताल। वेतन में क़ी गई कटौती को लेकर आज जल संस्थान में कार्यरत संविदा कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की गई। इस दौरान संविदा कर्मचारियों का कहना था कि त्योहारी सीजन के दौरान उनके वेतन में कटौती करना अनुचित है। कर्मचारी संघ के नेता शंकर सिंह का कहना है कि पिछले 1 वर्ष से 12 हजार 36 रुपये प्रति माह वेतन का भुगतान किया जा रहा था। परंतु पिछले 3-4 माह से ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर 9 हजार 500 रुपये का भुगतान किया जा रहा है जिसके चलते इस महंगाई के दौर में जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि अगर उनके वेतन पूर्व से समान वेतन नही दिया जाता है तो वे हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।