नैनीतालः विश्व पर्यटन दिवस आज! सरोवर नगरी में 14 किमी ट्रैक का आयोजन, पुस्तक का हुआ विमोचन

नैनीताल। विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से विषय शांति थींम के तहत नैनीताल में 14 किलोमीटर के ट्रैक का आयोजन किया गया। ट्रैक में लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया। ट्रैक में नैनीताल के एनसीसी व एनएसएस व अन्य छात्रों ने प्रतिभाग किया। पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि पर्यटन दिवस पर आयोजिय ट्रैक में बर्ड वॉचिंग के साथ अन्य जानकारियां भी प्रतिभागियों की दी गई। साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों व अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रैकिंग मार्गों से सड़क पर भी दबाव कम पड़ने के साथ ही क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में बढोत्तरी हो। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग ने नैनीताल जनपद से जुड़े पर्यटन स्थलों की पुस्तक का विमोचन किया गया।