Awaaz24x7-government

नैनीताल: महिला पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप, व्यापारियों का चढ़ा पारा, दुकान बंद कर किया प्रदर्शन! विधायक और पालिकाध्यक्ष भी पहुंचे, 7 दिन का दिया अल्टीमेटम

Nainital: Woman police officer accused of indecency, traders got angry, closed shops and protested! MLA and Municipal Chairman also reached, gave 7 days ultimatum

नैनीताल। उत्तराखण्ड की नैनीताल पुलिस पिछले कई दिनों से खासी सुर्खियों में है। पिछले दिनों जहां जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे, वहीं जनता के साथ पुलिस अधिकारियों के अनुचित व्यवहार को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला नैनीताल के तल्लीताल बाजार से सामने आया है, यहां आज एक महिला पुलिसकर्मी पर व्यापारियों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। मामले में गुस्साए व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए महिला पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग की। व्यापारियों के मुताबिक बहुत पहले मेडिकल एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव रखा था कि मेडिकल स्टोर पर कैमरा जरूर होना चाहिए। व्यापारियों का कहना है कि शहर में दो दुकानें इस दायरे में नहीं आती हैं, जिनके खिलाफ आज पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। आरोप है कि जब उक्त दुकान स्वामियों द्वारा महिला पुलिसकर्मी से बात की गई तो उक्त महिला पुलिसकर्मी द्ने उनसे अभद्रता की। व्यापारियों का कहना है कि उक्त महिला पुलिसकर्मी पहले भी व्यापारियों से अभद्रता कर चुकी है और कई बार उसकी शिकायत भी की गई है, बावजूद इसके उक्त महिला पुलिसकर्मी पर पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। इधर आज व्यापारियों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर विधायक और पालिकाध्यक्ष मौके पर पहुंची और व्यापारियों से बात की। इसके बाद व्यापारियों ने एसएसपी से बात कर उक्त महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इधर विधायक सरिता आर्या ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि अगर इस मामले में 7 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो वह खुद उनके साथ खड़ी होंगी। फिलहाल विधायक के आश्वासन पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया है।