Awaaz24x7-government

नैनीतालः महिला पुलिसकर्मी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे व्यापारी! एसएसपी को भेजा पत्र

 Nainital: Traders reached the police station with a complaint against a female police officer! Sent a letter to the SSP

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में बीते दिनों महिला पुलिसकर्मी अंजुला जौन पर व्यापारियों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा था। इस मामले को लेकर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। वहीं अब व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने तल्लीताल थाने में नियुक्त अवर निरीक्षक अंजू जौन के खिलाफ एसएसपी को संबोधित पत्र थानाध्यक्ष मनोज नयाल को सौंपा है। इस शिकायती पत्र में 100 से ज्यादा व्यापारियों ने अपने हस्ताक्षर कर महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र के मुताबिक व्यापारी तथा क्षेत्रवासी उक्त महिला पुलिसकर्मी के अपमानजनक रवैये को काफी समय से बर्दाश्त कर रहे हैं, लेकिन अब उनका रवैया सहनशीलता की सीमा लांघ चुका है। व्यापारियों ने अंजुला जौन को तल्लीताल थाने से हटाकर क्षेत्र में समन्वय, शांति और सुव्यवस्था स्थापित करने की मांग की है।