नैनीताल:शीतलहर से बचाव के लिए डीएम ने जिले के निराश्रितों को निःशुल्क कंबल, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,लिंक में पढ़ें किन अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Nainital: To protect against the cold wave, the District Magistrate has issued instructions to provide free blankets to the destitute in the district and to ensure arrangements for bonfires at public

नैनीताल, 19 नवंबर 2025


कड़ाके की ठंड और शीतलहर से आमजन को राहत देने के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि शीतकाल के दौरान निराश्रित, असहाय और गृहविहीन व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु निःशुल्क कंबल वितरित किए जाएं तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि धर्मशालाओं, रेनबसेरों, मुसाफिरखानों, पड़ावों, सरायों, चौराहों, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों जैसे स्थानों पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ स्थाई और अस्थाई रेनबसेरों को भी शीतलहर से सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार रखा जाए।

उन्होंने सभी रेनबसेरों में बिजली, पानी, बिस्तर, साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा इनकी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि जरूरतमंद लोग समय पर इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।

जिलाधिकारी रयाल ने व्यवस्थाओं की प्रभावी निगरानी के लिए विभिन्न नगर निकायों में नोडल अधिकारी भी नामित किए हैं। इनमें—

नगर निगम हल्द्वानी: सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट

नगर पालिका नैनीताल: अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा

नगर पालिका रामनगर: अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल

नगर पालिका कालाढूंगी: अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार

नगर पालिका भीमताल: अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार

नगर पालिका भवाली: अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार

नगर पंचायत लालकुआं: अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत

जिलाधिकारी ने सभी नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीत ऋतु में ठंड से सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी और क्रियाशील रहें।

 

 

नोट:सांकेतिक फोटो का इस्तेमाल किया गया है