Awaaz24x7-government

नैनीतालः तीन साल में ही खराब हो गई सड़क! डीएम ने तलब किए एनएच के अधिकारी, लगाई कड़ी फटकार, मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

Nainital: The road got damaged in just three years! DM summoned NH officials, reprimanded them and ordered to file a case

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मंगलवार को नैनीताल-हल्द्वानी हाइवे के रानीबाग से ज्योलिकोट के मध्य खराब होने को लेकर एनएच के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने रानीबाग से ज्योलिकोट तक ख़राब हुए एनएच को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एनएच के अधिशासी अभियंता को कार्य की स्वयं मानीटीरिंग करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। अधिशासी अभियंता एनएच द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क का डामरीकरण 2021 में हुआ था, तथा अभी सड़क को मरम्मत करने और देखरेख की जिम्मेदारी ठेकेदार की ही है, जिसके लिए ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। जिलाधिकारी ने इस पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तीन साल की अवधि में सड़क का पूर्णतया खराब होना ये प्रदर्शित करता है कि डामरीकरण के समय जो अधिकारी गुणवत्ता मॉनिटरिंग के लिए उत्तरदाई थे उनके द्वारा अपनी ड्यूटी नहीं की गई, अभी भी विभाग नोटिस के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह में सड़क का पुनः नवीनीकरण कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए और खराब गुणवत्ता के लिए सरकारी धन की बर्बादी करने के आरोप में विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेशित किया। अधिशासी अभियंता इस सड़क के समय अवधि से पहले खराब होने की जांच करते हुए जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज करवाएंगे और एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देंगे।