Awaaz24x7-government

नैनीतालः विश्व भर में प्रसिद्ध हैं सरोवर नगरी की कैंडल! पर्यटकों की बनी पहली पसंद, जानें क्योें है खास?

Nainital: The lake city's candles are renowned worldwide! They've become a favorite among tourists. Find out why they're so special.

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल यूं तो पर्यटकों के लिये स्वर्ग है, लेकिन यहां की कैंडल भी विश्व भर में प्रसिद्व है। दीपावली के मौके पर इन कैडिलों की मांग और बड़ जाती है। दीपावली के मद्देनजर इन दिनों मोमबत्ती के व्यवसाय से जुड़े व्यवसाइयों ने कई तरह की कैंडल बाज़ार में उतारी है, जिसमें फ्लोटिंग कैंडल के अलावा अरोमा कैंडिल, सेंटेड कैंडल, टैडी कैंडल, आइसक्रीम कैंडल, बाल कैंडलों के साथ कई तरह के गिफ्ट कैंडलों से बाजार पटा हुआ है। विशेष तरह से कारीगरों द्वारा तैयार की गई डिजाइनर कैंडल पर्यटकों को खूब भा रही है। नैनीताल आए पर्यटक दीपावली के पर्व पर अपने लिए कैंडल खरीदने के साथ ही रिश्तेदारों और मित्रों के गिफ्ट पैक करवा रहे हैं। नैनीताल में बनी हैण्ड मेंडेट कैंडलों की डिमांड देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। मशीनों से बनी कैंडलों के मुकाबले नैनीताल में बनी हैण्ड मेंडेट कैंडल लंबे समय तक अपने स्वरूप में टिकी रहती हैं, क्योंकि चायना का वैक्स हमारे यहां के वैक्स से ज्यादा लचीला है। इस कारण वो ज्यादा नही टिक पाता। यहां आने वाले पर्यटकों को यहां की हैण्ड मेड कैंडल अपनी ओर आकर्षित करती हैं। नैनीताल में कारीगरों द्वारा बनाई जाने वाली इन कैंडलों में किसी भी हानिकारक मोम या रंगों का प्रयोग नहीं किया जाता है। ठंडा मौसम होने के कारण यहां कैंडल बनाना आसान हो जाता है। वैस्क को जमाकर कई प्रकार के कैंडल बनाये जा रहे हैं जो पर्यटक खूब पंसद करते हैं। इस बार बाजार में नई डिजाइन वाली कैंडल बिक रही है करीब कई तरह कि कैंडल इस बार बनाई गई हैं। दिवाली में कैंडल कि मांग बढ़ गई है।