नैनीतालः सरोवर नगरी में विंटर कार्निवाल की भव्य तैयारियां! स्थानीय कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के सितारे बिखरेंगे जलवा

Nainital: The lake city is preparing for a grand Winter Carnival! Local artists and Bollywood stars will shine.

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विधायक सरिता आर्य ने बताया कि वर्ष 2018 के बाद पहली बार यह कार्निवाल इतने व्यापक और रंगारंग स्वरूप में आयोजित हो रहा है, जिसमें पहाड़ की संस्कृति, परम्परा, कुमाऊंनी व्यंजन, स्थानीय कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। वहीं अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने बताया कि नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्निवाल की प्रारंभिक तैयारियों की जानकारी देते हुए सभी से आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की और सुझाव आमंत्रित किए।