Awaaz24x7-government

नैनीतालः जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हुई घटना व कथित अपहरण का मामला! हाईकोर्ट ने 27 अक्टूबर से पहले मांगी प्रगति रिपोर्ट

Nainital: The High Court has requested a progress report before October 27th regarding the alleged kidnapping and incident that occurred during the District Panchayat President and Vice President ele

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान 14 अगस्त को हुई घटना, पांच सदस्यों के कथित अपहरण को लेकर स्वतः संज्ञान लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। पूर्व के आदेश पर आज सीआईडी द्वारा मामले की अभी तक हुई जांच की कोई प्रगति रिपोर्ट पेश नही की गई। न ही उस दौरान फरार आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई। जिसपर कोर्ट ने 27 अक्टूबर को सुनवाई होने से पहले अभी तक की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आज हुई सुनवाई के दौरान विपक्षियों द्वारा कहा गया कि पूर्व में कोर्ट ने प्रगति रिपोर्ट तलब की थी, जो अभी तक पेश नही की गई, न ही अपहरण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। जबकि राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि घटना के दिन सदस्यों के अपहरण करने के मामले की जांच राज्य सरकार ने सीआईडी को दे दी है। जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। सरकार ने सीआईडी की जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए आज फिर से समय की मांग की। बता दें कि बीते 14 अगस्त को कोर्ट ने नैनीताल के जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान उनके सदस्यों का अपहरण करने के मामले में कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिए जाने पर सुनवाई की थी। साथ में कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा था कि मामले की स्वत्रंत जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करें। जो अभी तक पेश नहीं की गई। जबकि चुनाव हुए दो माह से अधिक समय बीत चुका है।