Awaaz24x7-government

नैनीतालः कल 12ः45 से सोमवार सुबह तक बंद रहेंगे मां नयना देवी मंदिर के द्वार! जानें क्या है वजह?

Nainital: The gates of Maa Naina Devi temple will remain closed from tomorrow 12:45 till Monday morning! Know the reason?

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर के द्वार कल रविवार दोपहर 12.45 बजे से सोमवार सुबह तक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दौरान चंद्रग्रहण होने वाला है। नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट ने यह निर्णय हिंदू परंपराओं और मान्यताओं के अनुसार लिया है, जिसमें चंद्रग्रहण के समय मंदिरों में पूजा-पाठ और दर्शन करने पर रोक लगाई जाती है।

चंद्रग्रहण के दौरान मंदिर बंद करने की परंपरा हिंदू धर्म में बहुत पुरानी है। ऐसा माना जाता है कि चंद्रग्रहण के समय वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जो भगवान की मूर्ति और मंदिर की पवित्रता को प्रभावित कर सकती है। इसलिए, मंदिरों में पूजा-पाठ और दर्शन करने पर रोक लगाई जाती है, ताकि भगवान की मूर्ति की पवित्रता बनी रहे

नयना देवी मंदिर उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है, यह 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। इस मंदिर में माता सती के नेत्र गिरे थे, जो भगवान शिव की पत्नी थीं। मंदिर में भगवती नैना देवी के दर्शन पिण्डी रूप में होते है।

मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट ने नोटिस जारी कर बताया है कि चंद्रग्रहण के कारण मंदिर के द्वार कल रविवार से सोमवार तक बंद रहेंगे। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे। मंदिर के पट चंद्रग्रहण के बाद शुद्धिकरण के बाद ही खोले जाएंगे ।