नैनीतालः वन विभाग का बर्ड सर्वे शुरू! पक्षियों की गणना कर रिपोर्ट तैयार करेंगे विशेषज्ञ
नैनीताल। नैनीताल वन विभाग ने बर्ड सर्वे शुरु कर दिया है। 4 दिनों में नैनीताल वन प्रभाग के अलग-अलग रेंज में विशेषज्ञ पक्षियों की गणना करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे। देश भर से आए इन पक्षी विशेषज्ञों को बताया गया कि कैसे पक्षियों को लिष्ट करना है। अब ये सभी लोग 14 दिसंबर तक नैनीताल के नैनादेवी बर्ड़ कंजर्वेशन के साथ सातताल, मुक्तेश्वर, कैंचीधाम समेत अन्य इलाकों में पक्षियों की गणना करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे। बता दें कि नैनीताल वन प्रभाग के नैनादेवी बर्ड़ कंजर्वेशन सातताल समेत अन्य स्थानों में पक्षियों की अच्छी चैकलिष्ट है और देश भर के पर्यटक इन पक्षियों के दीदार के लिये भी यहां पहुंचते हैं। इन इलाकों में पाई जाने वाली 250 से ज्यादा चिड़याओं में कई विलुप्ति की कगार पर भी हैं उन पर भी वन विभाग ने फोकस किया है।