न्यू क्लब में आयोजित सातवीं रोहित टंडन स्मृति अंतरविध्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल मुकाबले खेले गए । 
भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष विमल चौधरी फाइनल के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे । 

बालिका वर्ग के युगल मुकाबला शेरवुड कॉलेज की तान्या/अनाद्या और सहेज/परिधि के मध्य खेला गया जिसमें सहेज और परिधि की जोड़ी ने फाइनल मुकाबला जीता। 

बालक वर्ग का युगल मुकाबला शेरवुड कॉलेज के माधव/श्रद्दांश और अवीक/पार्थ के मध्य खेला गया जिसमें अवीक और पार्थ ने फाइनल मुकाबला जीता। 

बालिका वर्ग का एकल मुकाबला  के सहेज गिल तथा रुहानिका गुलाटी के मध्य खेला गया जिसमें शेरवुड की सहेज गिल ने विजय प्राप्त करी । कनिष्ठ बालक वर्ग का मुकाबला सेंट जोसेफ कॉलेज के सुयश और कबीर मध्य खेला गया जिसमें सेंट जोसेफ कॉलेज के कबीर ने विजय प्राप्त करी । 

बालक वर्ग का वरिष्ठ मुकाबला अंजीश के सी तथा अंकुश सिंह के मध्य खेला गया जिसमें अंकुश सिंह ने विजय प्राप्त करी। 

प्रतियोगिता के बालिका वर्ग की चैंपियनशिप ट्राफी शेरवुड कॉलेज तथा बालक वर्ग की चैंपियनशिप ट्राफी सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल ने जीती।भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष विमल चौधरी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। 

रवि टंडन, रजत टंडन, और टंडन परिवार, राजीव लोचन साह, आलोक साह, आलोक चौधरी, योगेश साह, अजय एल्हांस, प्रोफ जी एल साह, दीपक रावत, एवं जेठी परिवार, उपस्थिति थे। 

प्रतियोगिता के संयोजक वीरेंद्र साह ने बताया कि क्लब के सचिव रितेश साह, उपसचिव दिग्विजय साह, शैलेश साह, चंदन बिष्ट, मुदित जगाती, आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन न्यू क्लब के क्रीड़ा सचिव कुंदन बिष्ट ने किया।