Awaaz24x7-government

नैनीताल:अग्निकांड में क्षतिग्रस्त शिशु मंदिर स्कूल का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण,120 बच्चों के लिए नई व्यवस्था जल्द!शहर के सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण कार्यों की भी रफ्तार तेज करने के दिए निर्देश

Nainital: The Divisional Commissioner inspected the Shishu Mandir school damaged in the fire; new arrangements for 120 children will be made soon! Instructions given to expedite beautification and ro

नैनीताल, 10 दिसंबर 2025।

कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने मंगलवार को नैनीताल नगर के विभिन्न स्थलों पर विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले चीना बाबा मंदिर के पास स्थित शिशु मंदिर स्कूल और दीना होटल में हाल ही में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। आगजनी में स्कूल भवन सहित एक अन्य भवन भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।

 

अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे आयुक्त रावत ने बताया कि शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ने वाले 120 बच्चों के लिए वैकल्पिक भवन चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शासन की ओर से देय पूरी राहत राशि प्रदान करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने फायर ब्रिगेड की तत्परता और उत्कृष्ट कार्य की भी सराहना की।

नैना देवी मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा

अग्निकांड स्थल के निरीक्षण के बाद आयुक्त ने मानसखंड मंदिर माला के अंतर्गत नैना देवी मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों को देखा। यहां भोटिया मार्केट के लिए नई दुकानों, सड़क सुदृढ़ीकरण, मुख्य द्वार निर्माण, दीवार शिफ्टिंग और लाइटिंग जैसे अधिकांश कार्य अंतिम चरण में हैं।

आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि शेष कार्य एक माह के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

माल रोड, बिड़ला मार्ग और स्नो व्यू मार्ग का निरीक्षण

विगत माह क्षतिग्रस्त हुई नैनीताल की माल रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा चल रहे मरम्मत और उपचारात्मक कार्यों का भी उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। आयुक्त ने मुख्य अभियंता से प्रगति रिपोर्ट मांगी और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण हों।

इसके बाद बिड़ला रोड और स्नो व्यू मार्ग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने गड्ढायुक्त सड़क को तुरंत गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा।

निर्माणाधीन भवनों पर भी सख्त नजर

बिड़ला मार्ग निरीक्षण के दौरान मार्ग किनारे निर्माणाधीन भवनों की जांच में आयुक्त ने प्राधिकरण सचिव और इंजीनियरों को भवन स्वीकृतियों और अवैध निर्माण के खिलाफ अब तक की कार्रवाई से संबंधित अभिलेख तत्काल उपलब्ध कराने को कहा।

निरीक्षण के दौरान सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, उपजिलाधिकारी नैनीताल, जिला पर्यटन अधिकारी और नगर पालिका ईओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।