नैनीताल: नंदा देवी महोत्सव की समाप्ति के बाद भी नही हटे झूले! खिलाड़ियों को दरकिनार कर जमकर किया जा रहा है डीएसए मैदान का कमर्शियल प्रयोग, नाराज हुए खिलाड़ी

Nainital: Swings not removed even after end of Nanda Devi festival! DSA grounds are being used extensively for commercial purposes, ignoring players; players angry

सरोवर नगरी नैनीताल का प्रसिद्ध खेल का मैदान डीएसए ग्राउंड अब कमर्शियल क्रियाकलापों का गढ़ बनता जा रहा है,इस समस्या को लेकर जिला क्रीड़ा संघ महासचिव अनिल गड़िया ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को ज्ञापन देकर डीएसए ग्राउंड के व्यावसायिक प्रयोग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि खेल का मैदान नंदा देवी महोत्सव के दौरान मेला आयोजन हेतु 20 सितंबर से 27 सितंबर तक आवंटित किया गया था,लेकिन 27 सितंबर के बाद भी वर्तमान में यहांसे झूले और दुकान नही हटाई गई,जिस वजह से नैनीताल जीमखाना एवं डीएसए नैनीताल को अपनी क्रीड़ा गतिविधियों के आयोजन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में हाईकोर्ट द्वारा डीएसए मैदान में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी थी बावजूद इसके यहां पालिका अपनी कमाई करने के लिए यहां व्यवसायिक गतिविधियां करवा रही है।

बता दे कि  नगर पालिका प्रशासन ने डीएसए मैदान में खेल के मैदान से खिलाड़ियों को दरकिनार कर एक अक्टूबर से 5 नवंबर तक पर्यटन मेले के संचालन हेतु अनुमति दे दी जिससे खिलाड़ियों के बीच खासा रोष व्याप्त हो गया है। खिलाड़ियों का कहना है कि डीएसए मैदान को जहाँ खिलाडी अपनी प्रैक्टिस करते है कई टूर्नामेंट आयोजित होते है वहा पालिका कमाई का खेल खेल रही है I