सेहत से खिलवाड़ः हल्द्वानी में अब नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़! केमिकल से तैयार हो रहा था ‘जहर’, नजारा देख हैरान रह गए अधिकारी

Playing with health: Now a fake cold drink factory has been busted in Haldwani! Poison was being prepared from chemicals, the officials were shocked to see the scene

हल्द्वानी। हल्द्वानी में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रशासनिक टीम ने गौजाजाली क्षेत्र में नकली कोल्ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक नकली रसना और छोटे बच्चों के लिए कोल्डड्रिंक बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली पेय पदार्थ, पैकिंग के लिए उपयोग की जाने वाली पॉलिथीन और हानिकारक केमिकल बरामद किए गए। साथ ही फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे नकली ड्रिंक्स में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बच्चों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक पाया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में डिटर्जेंट समेत कई रसायनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। मौके पर जब अधिकारियों ने छापा मारा तो फैक्ट्री के लोगों में हड़कंप मच गया। एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और फैक्ट्री संचालकों के दस्तावेजों के सत्यापन और जांच की जा रही है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों से न केवल कानून का उल्लंघन हो रहा है बल्कि मासूम बच्चों की जान भी खतरे में डाली जा रही है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह के कृत्यों पर रोक लगाई जा सके।