Good Morning India: एक्शन मोड पर मोदी सरकार, सेना को दी खुली छूट! कांग्रेस ने 'PM गायब' वाली पोस्ट डिलीट की, आज होगा चारधाम यात्रा का आगाज! अग्निकांड से दहल उठा कोलकाता, 14 लोगों की मौत, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Modi government on action mode, gave free hand to the army! Congress deleted the post 'PM missing', Chardham Yatra will start today! Kolkata shaken by fire, 14 people died, know w

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज चारधाम यात्रा की शुरुआत होगी। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। पहलगाम हमले के बाद यह पहली बैठक है।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ तीनों सेनाओं को खुली छूट दी है। PM ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS अनिल चौहान, NSA अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करें।

उधर कोलकाता से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कल देर शाम बड़ा बाजार इलाके के मेचुआ फल पट्टी इलाके में ऋतुराज होटल में लगी आग में 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसा कल रात सवा आठ बजे कोलकाता के व्यस्ततम इलाको में से एक मछुआ फल पट्टी के एक रेस्टोरेंट में हुआ। आग लगते ही रेस्टोरेंट के अंदर अफरा-तफरी मच गई। फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन संकरा रास्ता होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

इधर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने PM मोदी का नाम लिए बिना निशाना साधा। कांग्रेस ने X हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कुर्ता-पायजामा पहने शख्स का सिर कटा हुआ है। इसके जवाब में BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पोस्टर जारी किया। इसमें राहुल जैसी सफेद टीशर्ट पहने व्यक्ति को पीठ पीछे चाकू लिए दिखाया गया है। हालांकि, विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दी। कांग्रेस की पोस्ट को पहलगाम हमले के बाद 24 अप्रैल को हुई सर्वदलीय बैठक से जोड़कर देखा जा रहा था। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नहीं आए थे। कांग्रेस ने मांग की थी कि प्रधानमंत्री भी इसमें शामिल हों। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस और आतंकियों की सोच एक जैसी है। कांग्रेस लश्कर-ए-पाकिस्तान है।

उधर सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता से जुड़ी किसी भी रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया जाएगा। व्यक्तिगत आशंकाओं का समाधान किया जा सकता है, लेकिन टेक्निकल पैनल की रिपोर्ट सड़कों पर चर्चा के लिए नहीं हो सकती। इस बात की जांच करनी होगी कि जानकारी किस हद तक साझा की जा सकती है।

इधर पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान सरकार की वेबसाइट हैक कर ली। हैकर्स ने शिक्षा विभाग की साइट पर लिखा- अगला हमला गोलियों से नहीं टेक्नोलॉजी से होगा। शिक्षा विभाग ने वेबसाइट को रिकवर कर लिया है। पाकिस्तानी हैकर्स ने आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर और रानीखेत की वेबसाइट्स भी हैक करने की कोशिश की। सोमवार रात पाकिस्तानी हैकर्स ने स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग (DLB) और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की वेबसाइट को हैक कर इसी तरह की पोस्ट की थी। हालांकि, इन दोनों वेबसाइट को रिकवर कर लिया गया था।

उधर कश्मीर में रहने वाले 59 पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा रहा है। इनमें CRPF जवान की पाकिस्तान की रहने वाली पत्नी भी शामिल है। पहले शौर्य चक्र विजेता (मरणोपरांत) जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवान की मां को भी डिपोर्ट किए जाने की खबरें चल रही थीं, जिसे पुलिस ने झूठा बताया। मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की रहने वाली हैं। वे 45 साल से उरी में रह रही हैं। शमीमा के बहनोई मोहम्मद यूनुस ने बताया- मुदासिर की मां घर लौट आई हैं। उन्हें डिपोर्टेशन के लिए नहीं ले जाया गया था। हम भारत सरकार के आभारी हैं।

इधर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हरा दिया। टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 8 साल बाद जीती है। पिछली जीत 2017 के सीजन में मिली थी। कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। कोलकाता ने 28वीं बार 200 प्लस स्कोर बनाया। 205 रन का टारगेट चेज कर रही दिल्ली 20 ओवर के बाद 9 विकेट पर 190 रन बना सकी।

उधर राम मंदिर का निर्माण 5 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने इसकी जानकारी दी। मंदिर के परकोटे पर बने राम दरबार और 6 मंदिरों की पूजा भी इसी दिन होगी। मंदिर के शिखर पर 42 फीट ऊंचा ध्वजदंड लगाया गया है। शिखर 161 फीट ऊंचा है। ध्वज लगने के बाद मंदिर की ऊंचाई 203 फीट होगी।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पुलिस ने कलियर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना सत्यापन के रह रहे 41 संदिग्धों को हिरासत में लिया। वहीं 547 बाहरी लोगों का सत्यापन किया। साथ ही पुलिस ने होटल और गेस्ट हाउस में भी चेकिंग की। बिना आईडी के कमरा देने और रिकाॅर्ड रजिस्टर न होने पर पुलिस ने होटल मालिकों पर जुर्माना लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि बिना आईडी के किसी को कमरा दिया तो केस दर्ज किया जाएगा।

इधर चारधाम यात्रा की आज (बुधवार) से शुरुआत हो गई है। यात्रा में आने से पहले ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाना होगा। इन दोनों के बिना कोई भी वाहन यात्रा में नहीं जा सकेंगे। ग्रीन कार्ड बनाने से पहले तीर्थयात्रियों को पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद किसी भी एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए greencard.uk.gov.in पर लॉग इन करना होगा।

उधर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के कमसाल गांव के बीएसएफ में तैनात हेड कांस्टेबल लखपत लाल का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। वे अपनी बेटी के शादी के लिए इन दिनों छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। जबकि, बेटी की शादी आगामी 5 मई को होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया। जिससे घर, परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।