नैनीतालः व्यक्तिगत उद्यम गतिविधि से आत्मनिर्भर बनीं हेमलता गुप्ता! ग्रामोत्थान परियोजना से मिली नई उड़ान

Nainital: Hemlata Gupta became self-reliant through individual enterprise activity! Gramothan project gave her a new flight

नैनीताल। ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत नैनीताल जिले के हल्द्वानी विकासखंड के कामाक्षी स्वयं सहायता समूह और उन्नति ग्राम संगठन से जुड़ी हेमलता गुप्ता ने अपने व्यक्तिगत उद्यम से न केवल अपनी आय बढ़ाई है, बल्कि स्वरोजगार के क्षेत्र में अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं। हेमलता गुप्ता परंपरागत रूप से मठरी बनाने का कार्य करती थीं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उनका उत्पादन सीमित था। ग्रामोत्थान परियोजना के तहत ब्लॉक स्तरीय टीम व हिमालय सीएलएफ फतेहपुर की टीम द्वारा व्यक्तिगत उद्यम गतिविधि सर्वेक्षण के दौरान हेमलता गुप्ता को उद्यम गतिविधि हेतु चयनित किया गया। उन्हें परियोजना से मिलने वाले आर्थिक सहयोग, संसाधनों और प्रशिक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। समूह की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें व्यक्तिगत उ‌द्यम गतिविधि से जोड़ने का निर्णय लिया गया। ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत हेमलता गुप्ता को ₹75,000 की अनुदान राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, परियोजना कार्मिकों के सहयोग से उन्हें बैंक से ₹1,65,000 का ऋण भी प्राप्त हुआ। स्वयं श्रीमती गुप्ता ने भी ₹75,000 का निवेश अपने उद्यम में किया। परियोजना से सहायता प्राप्त करने से पूर्व हेमलता गुप्ता एक टीन सेड के नीचे चूल्हे पर मठरी तलती थीं, जिससे काफी धुआं होता था और उत्पादन भी सीमित था। परियोजना के सहयोग से उन्होंने दो आधुनिक मठरी फ्राई मशीनें खरीदी। इससे न कैवल उनके कार्य की गति और गुणवता में सुधार आया, बल्कि उत्पादन क्षमता में भी वृ‌द्धि हुई। वर्तमान में वे प्रतिदिन लगभग 50 मठरी के पैकेट तैयार कर हल्द्वानी मंडी, काठगोदाम, स्थानीय बजार और चाय की दुकानों में विक्रय कर रही हैं। उनकी मासिक आय ₹20,000-22,000 हो गई है। साथ ही उन्होंने एक अन्य महिला को भी रोजगार प्रदान किया है। हेमलता गुप्ता ने ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना ने उनके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आज वे नए उपकरणों के साथ अपने उद्यम को नई दिशा में ले जा पा रही हैं और भविष्य में अपने व्यवसाय का और अधिक विस्तार करना चाहती हैं।