उत्तराखण्डः पुलिस को मिली बड़ी सफलता! किच्छा और खटीमा में पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, एनकाउंटर में एक के पैर में लगी गोली

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने खटीमा और किच्छा के पेट्रोल पंप पर तमंचे की नोक पर डकैती डालने वाले पांच डकैतों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों से लूटी हुई नकदी, दो तमंचे और चोरी की बाइक बरामद हुई है। इधर मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायल डकैत से अस्पताल में पूछताछ की। डकैती की घटना में शामिल अन्य दो आरोपी फरार चल रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। गिरफ्तार डकैतों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक 24 और 26 अप्रैल की रात्रि में खटीमा और किच्छा क्षेत्र में दो बाइकों में सवार 7 डकैतों द्वारा तमंचे की नोक पर पंप कर्मचारियों से हजारों रुपए की डकैती को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से दोनों थानों की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। देर रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि आरोपी लूट के इरादे से नानकमत्ता और खटीमा के बीच के क्षेत्र में दिखाई दिए हैं। इस पर कोतवाली किच्छा और खटीमा पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान डकैतों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर झोंका तो एक डकैत सूरज उर्फ माफिया घायल हो गया। घायल को हिरासत में लेकर नानकमत्ता अस्पताल ले जाया गया, वहां पर प्रथमिक उपचार के बाद डकैत को हायर सेंटर रेफर किया गया है। फरार हुए अन्य चार डकैतों को पुलिस टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में डकैतों ने दोनों पेट्रोल पंप में डकैती की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। पूछताछ में डकैतों ने अपने नाम साहिल, मोहित, राहुल, हरेंद्र उर्फ बिट्टू बताया।