नैनीतालः राहत की खबर! बीडी पाण्डे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा शुल्क हुआ कम, जानें अब कितना करना होगा भुगतान

Nainital: Relief news! Health service charges reduced in BD Pandey Hospital, know how much will have to be paid now

नैनीताल। नैनीताल स्थित जिला अस्पताल बीडी पांडे में इलाज के लिए आने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अस्पताल प्रबंधन ने शासन से मिले दिशा-निर्देशों के क्रम में मरीजों से लिए स्वास्थ्य सेवा शुल्क में कमी कर दी है। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का जो शुल्क पूर्व में 28 रुपया लिया जाता था अब उसे घटाकर 20 रुपए कर दिया गया है। अन्तः (रोगी विभाग) आईपीडी के लिए जो पूर्व में 144 रुपया शुल्क था उसे घटाकर 50 रुपए कर दिया गया है। इसी क्रम में जनरल वार्ड में तीन दिन के बाद पूर्व में 57 रुपया शुल्क लिया जाता था अब उसे भी घटाकर 25 रुपया कर दिया गया है। वहीं प्राईवेट वार्ड का शुल्क जो 430 रुपये था वह अब 150 रुपए करने के साथ ही एम्बुलेंस शुल्क (न्यूनतम पांच किलोमीटर तक) अब 200 रुपये देना होगा, जबकि 5 किलोमीटर से अतिरिक्त दूरी के लिए 20 रुपया प्रति किलोमीटर शुल्क देना होगा। डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि इसके अलावा जिला अस्पताल में होने वाले अन्य परीक्षणों व निदान जांच हेतु शुल्क का निर्धारण राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड की नवीनतम दरों के अनुसार ही लिए जाएंगे।