नैनीतालः जुए के अड्डों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी! 12 जुआरी गिरफ्तार, 6 लाख से अधिक का कैश बरामद
हल्द्वानी। जुआरियों के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 6 लाख से अधिक की नगदी भी बरामद की है। नैनीताल पुलिस के मुताबिक एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा दीपावली पर्व पर अपराधिक गतिविधियों, अराजकता, अवैध नशे के कारोबार व सर्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने और खिलवाने वाले लोगों व जुए के अड्डों पर पैनी नजर रखते हुए छापेमारी कर कड़ी करवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं दीपशिखा और सीओ रामनगर सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में 15 अक्टूबर को कालाढूंगी पुलिस, एसओजी व लालकुआं पुलिस को 2 अलग-अलग मामले में बड़ी सफलता मिली है। जिसमें जुए के अडडे से 12 जुआरी गिरफ्तार हुए और मौके से 6,67,650 रुपये बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में दबिश दी गई। यहां आरोपी हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। इस बीच पुलिस और एसओजी टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में पंकज जोशी, फिरोज आलम, जयवीर सिंह, जबर सिंह, मिथुन कुमार, मोहन चन्द्र जोशी, अमनदीप सिंह, वीरेन्द्र राणा, किशन नाथ, मनोज द्विवेदी मौजूद रहे। मामले में एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए के इनाम से पुरस्कृत किया है।
एसओजी और लालकुआं पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी
इधर एसओजी और लालकुआं कोतवाली पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक लालकुआ बृजमोहन राणा व एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा बिन्दुखत्ता क्षेत्र में सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई। इस दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मौके से 1,1,650 नकद राशि बरामद की गयी। टीम में राजेश जोशी, अंजू यादव, दया किशन सती, अरुण राठौर, भूपेंद्र जेष्ठा, संतोष बिष्ट, तरुण मेहता, राजेश कुमार मौजूद रहे।
