नैनीताल पॉक्सो एक्ट मुकदमा अपडेट:देर रात आरोपी युवक को पुलिस ने किया काठगोदाम के पास गिरफ्तार, आज कोर्ट में हुई पेशी

सरोवर नगरी नैनीताल में एक ही आरोपित द्वारा दो नाबालिगों के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ और अश्लीलता करने के मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद आरोपी सय्यद सैफ निवासी गाड़ी पड़ाव जय लाल साह बाजार के खिलाफ 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।आरोपी को बुधवार की देर रात काठगोदाम में शीतला माता के मंदिर पास से गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया।
मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी कोतवाली प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि दो नाबालिगों के पिताओं ने अपनी नाबालिग पुत्रियों के साथ गलत हरकत करते हुए छूने का आरोप लगाया गया है। एक नाबालिग से 21 नवंबर को और दूसरी से 21 व 23 नवंबर की शाम साढ़े तीन बजे यह शर्मनाक हरकत किए जाने का आरोप है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष में आरोपी को लेकर खासा गुस्सा व्याप्त है,पीड़ित पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर के मुताबिक आरोपी बच्चियों को बहला फुसलाकर चॉकोलेट देने के बहाने से गलत नियत से उन्हें छूता था,और बच्चियों को गलत हरकतों के बारे में किसी को भी न बताने के लिए धमकी देता था।