Awaaz24x7-government

नैनीताल: नैनी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ एक दिवसीय गैस सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम! बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

Nainital: One day gas safety awareness program organized in Naini Public School! Important information given to children

नैनीताल। इण्डेन गैस एजेंसी उत्तराखंड के कर्मियों द्वारा नैनी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय शिविर लगाकर एलपीजी सुरक्षा जागरूक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल गिरीश सनवाल ने अतिथियों का सत्कार किया। उत्तराखंड एलपीजी हेड स्वर्ण सिंह, कुमाऊं इंडियन ऑयल के सीनियर सेल्स मैनेजर रजत वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को एलपीजी सुरक्षित उपयोग हेतु सिलेंडर का उचित रखरखाव, रेगुलेटर सुरक्षा और इनके बारे में संपूर्ण सुरक्षा जानकारी दी गई। वहीं कुमाऊं मंडल विकास निगम के कनिष्ठ विक्रय अधिकारी रवि मेहरा, कुमाऊं मंडल पर्वत गैस की कनिष्ठ विक्रय अधिकारी अंकिता पांडे, प्रहलाद मेहरा परियोजना अधिकारी ने छात्र छात्राओं को गैस के सही उपयोग, सही पोजीशन, वजन, एक्सपायरी डेट, सेफ्टी वॉल्व, रेगुलेटर आदि के बारे में जानकारी दी। गैस सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में एलपीजी सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना था।आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपाय और एलपीजी आपातकालीन नंबर 1906 भी साझा किए गए।

उन्होंने नए कंपोजिट सिलेंडर, इसके फायदे और नियमित सिलेंडर के प्रकारों के साथ-साथ दो उप-प्रकार के घरेलू सिलेंडरों के बारे में भी जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपने घरों में एलपीजी का सुरक्षित ढंग से उपयोग करने के लिए समग्र शिक्षा प्रदान की गई। स्कूल के प्रिंसिपल गिरीश सनवाल ने कहा कि सभी लोग रसोई में गैस चूल्हे का उपयोग करते हैं, ऐसे में उचित जानकारी होने से हादसा टाला जा सकता है। कार्यक्रम के बाद छात्रों को गैस सुरक्षा जानकारी पत्र प्रदान किए गए। यह संवादात्मक सत्र ज्ञानवर्धक और प्रभावशाली रहा, जिससे छात्रों को सुरक्षा संबंधी बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई। इस दौरान कुमाऊं मंडल पर्वत गैस के असिस्टेंट मैनेजर अजितेश बिष्ट,नैनी पब्लिक स्कूल के तमाम शिक्षगण भी मौजूद रहे।